रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से जूनियर इंजीनियर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है |फार्म भरने की अंतिम तिथि 29 अगस्त रखी गई है | महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं|
Important dates:
आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि - 30.07.2024
आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 29.08 .2024
परीक्षा तिथि - अभी शेड्यूल निर्धारित नहीं हुआ है |
Railway Junior Engineer Notification:
Junior Engineer Eligibility:
रेलवे Junior engineer नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार का डिग्री या डिप्लोमा इंजीनियरिंग में होना चाहिए |वही उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए पात्र होंगे |
Read more : ITBP SI Vacancy 2024 : आइटीबीपी सब इंस्पेक्टर भर्ती की विज्ञप्ति जारी
Junior Engineer Vacancy : रेलवे बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो चुका है |नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंजीनियर के कुल पद 7951 है| यह वैकेंसी टेंटेटिव है वैकेंसी बढ़ या घट सकती है|
Junior Engineer Salary : इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन के अनुसार सैलरी दी जाएगी और अन्य भत्ता भी दिया जाएगा |चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक वेतन 44900 बेसिक मिलेगा |
Age :- रेलवे जूनियर इंजीनियर नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 36 वर्ष निर्धारित है |
परीक्षा के चरण :- परीक्षा दो चरणों में सम्पन्न होगी कम्प्यूटर आधारित टेस्ट के दो चरण होंगे |उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी |
ऋणात्मक अंकन :- सीबीटी में ऋणात्मक अंक प्रत्येक उत्तर के लिए आवंटित अंक 1/3 अंक होगा |
परीक्षा शुल्क : सामान्य उम्मीदवारों से परीक्षा शुल्क ₹500 लगेगा और SC,ST ,OBC महिलाओं व पूर्वसैनिक से ₹250 लगेगा |
नोट:- केवल प्रथम चरण की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को ही रिफंड मिलेगा | जनरल वालों को ₹400 रिफंड और SC, ST, OBC वालों को ₹250 (बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी आएगी |
भर्ती प्रक्रिया :- भर्ती प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे
प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट
द्वितीय चरण कंप्यूटर आधार टेस्ट
दस्तावेज सत्यवान
मेडिकल परीक्षा
और अन्य विस्तृत जानकारी के नोटिफिकेशन पढ़े उसके बाद आप फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं |
FAQ
Q- Railway junior Engineer को सैलरी कितनी मिलती है?
Ans- Railway junior Engineer को 50000-60000₹ सैलरी मिलती है|
Q- Railway junior engineer 2024 का नोटिफिकेशन कब आएगा?
Ans- 30 जुलाई 2024 से 29 अगस्त 2024 तक आवेदन भरे जाएंगे| इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन भर सकते हैं|
Q-जूनियर इंजीनियर का ग्रेड क्या होता है?
Ans- जूनियर इंजीनियर का पे लेवल 6 होता है|बेसिक वेतन 35400- 112400 ₹ होता है|