ITBP Constable Notification 2024: आईटीबीपी में निकली बंपर भर्तियां, यहाँ से करे अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

ITBP Constable Notification 2024: आईटीबीपी में निकली बंपर भर्तियां, यहाँ से करे अप्लाई


 ITBP Constable Notification 2024

ITBP ने Constable kitchen services का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन भर सकते हैं| आवेदन  भरने ने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2024 निर्धारित है | अभ्यर्थी आवेदन भरने की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें| जल्दी फॉर्म अप्लाई करें क्योंकि अंतिम दिनों में वेबसाइट पर ट्रैफिक होती है फॉर्म भरने में कठिनाई हो सकती है |


 महत्वपूर्ण  तिथि

  • आवेदन प्रारंभ- 02/ 09/ 2024 
  • आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 01/10/2024
  • आवेदन फीस भरने की अंतिम तिथि- 01/10/2024
  • परीक्षा तिथि - As per Schedule
  • एडमिट कार्ड- before exam


Application Fee :

 सामान्य, पिछड़ा वर्ग, EWS के अभ्यर्थियों से ₹100 आवेदन शुल्क लगेगा |अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के  अभ्यर्थियों  से कोई शुल्क नहीं लगेगा, उनके लिए आवेदन निशुल्क है | और किसी भी कैटेगिरी की महिला से कोई शुल्क नहीं लिया  जाएगा | अभ्यर्थी  आवेदन  फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग इत्यादि के माध्यम से आप फीस भर सकते हैं |


ITBP Constable kitchen services Notification 2024 Age Limit  

अभ्यर्थी  की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और  अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए |आयु में  आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी|


ITBP constable kitchen services Recruitment 2024 Vacancy details


Post name                       Total


Constable kitchen services male  - 697

Constable kitchen services female-122


ITBP constable kitchen services Eligibility

  • अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 10 वी पास होना चाहिए|
  • NSQF Level I कोर्स किया होना चाहिए|





सैलरी :- 

 चयनित अभ्यर्थियों को  सातवें वेतन के अनुसार मासिक सैलरी मिलेगी और  अन्य भत्ता भी मिलेगा | चयनित अभ्यर्थियों को 21700- 69700 ₹ बेसिक सैलरी  दी जाएगी  |


 How to Apply

ITBP की आधिकारिक बेबसाइट पर जाकर  ऑनलाइन अपना  आवेदन भर सकते हैं|


नोट :- अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले Official notification जाकर जरूर पढ़ें फिर अप्लाई करें|


आधिकारिक बेबसाइट - click kare

Telegram channel- click kare

 

FAQ

Q- ITBP Constable को  कितनी   सैलरी मिलती है? 

Ans- ITBP Constable को 21700- 69700₹ मासिक सैलरी मिलती है|

Q- ITBP constable बनने के लिए क्या योग्यता होती है? 

 Ans- ITBP constable बनने के लिए  अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान 10 वी पास होना चाहिए|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.