MPESB ने Group 3 सब इंजीनियर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है|
MPESB Group 3 Sub Engineer Bhari 2024:-
MPESB ने Group 3 Sub Engineer,sahayak Manchitrakar,Technician के पद पर वैकेंसी निकली है | इस वैकेंसी के लिए महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं |आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी और 19 अगस्त तक आवेदन भर सकते जाएंगे |
Important Dates :-
- आवेदन प्रांरभ- 05/08/2024
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 19/08/2024
- आवेदन भरने की फीस की अंतिम तिथि - 19/08/2024
- आवेदन सुधारने की अंतिम तिथि - 24/08/2024
- परीक्षा तिथि - 12/09/2024
Application Fee :- सामान्य उम्मीदवारों से 560 रुपए परीक्षा शुल्क लगेगा | पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति से ₹310 परीक्षा शुल्क लगेगा |फीस ऑनलाइन भर सकते हैं | जैसे Debit card, credit card,Net banking |
MPESB Various Group 3 Post Notification 2024 :
Age Limit :- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए व अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए |आयु में आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी |
MPESB Group 3 Eligibility :-
आवेदन भरने वाले उम्मीदवारों के पास Degree/Diploma/ITI होना चाहिए ट्रेड ब्रांच में |और विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े|हर पोस्ट के लिए क्वालिफिकेशन अलग - अलग है |
MPESB Sub Engineer Post :- MPESB के नोटिफिकेशन के अनुसार निम्नलिखित City में Center रहेगा | अभ्यर्थी अपनी पसंद से City चुन सकते हैं |
जैसे बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन|
परीक्षा का आयोजन :-
परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी |जिसमें उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी ,सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान ,सामान्य कंप्यूटर ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे |
Important Documents
आवेदन भरते समय आपको पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए|
- 10 th class certificate
- 12 th class certificate
- Graduation degree
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र( यदि लागू हो तो)
- फोटोग्राफ
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- Ex - serviceman certificate( यदि लागू हो तो)
- Physically handicapped certificate
( यदि लागू हो तो)
आवेदन :- आवेदन सिर्फ Online स्वीकार किए जाएगें | यदि अभ्यर्थी Offline आवेदन करते हैं तो आवेदन मान्य नहीं होगें |
सैलरी :- चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन के अनुसार मासिक वेतन मिलेगा |और अन्य भत्ता भी दिया जाएगा |
परीक्षा तिथि :- आयोग की तरफ से परीक्षा तिथि 12 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी है |परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले अभ्यर्थी Admit card आ जाएगें|
FAQ
Q- Sub Engineer की सैलरी कितनी होती है?
Ans- Sub Engineer को 40000-50000 ₹ मासिक सैलरी मिलती है|
Q- Sub Engineer के बनने के लिए योग्यता क्या है?
Ans- Sub Engineer बनने के लिए बीई/ बीटेक होना चाहिए|