रेलवे आरआरबी के द्वारा पैरामेडिकल कैटेगिरी पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है |संपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है -
Railway Paramedical Categories Recruitment 2024 Notification out:
RRB ने Paramedical Categories की वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं |आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर निर्धारित हैं |अभ्यर्थी आवेदन भरने की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा ना करें |अपना आवेदन जल्दी भरें ,अंतिम समय में बेबसाइट पर ट्रैफिक होता है इसलिए आवेदन बनने में परेशानी होती है |
महत्वपूर्ण तिथि :-
- आवेदन प्रारंभ - 17/08/2024
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि -16/09/ 2024
- आवेदन फीस जमा करने का अंतिम तिथि - 16/09/2024
- परीक्षा तिथि - As per Schedule
- एडमिट कार्ड - Notified soon
Application fee:- सामान्य और पिछड़ा वर्ग, EWS अभ्यर्थियों से ₹500 आवेदन शुल्क लगेगा |और अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से ₹250 आवेदन शुल्क लगेगा |व सभी कैटेगिरी की महिलाओं से ₹250 आवेदन शुल्क लगेगा|
Stage 1 की परीक्षा के बाद ,जो अभ्यर्थी परीक्षा देने जान जाएगे उनको रिफंड मिलेगा | सामान्य / OBC / EWS अभ्यर्थी को ₹400 रिफंड मिलेगा|और SC/ ST / Female अभ्यर्थियों को ₹250 रिफंड मिलेगा| आवेदन फीस Online जमा कर सकते हैं|
जैसे -डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,नेट बैकिंग
Railway RRB Paramedical Categories Age Limit :-
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए| और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए| आयु में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी|
Also Read: IPR Multi Tasking Staff Notification 2024
RRB Paramedical Categories Recruitment 2024 Vacancy :- रेलवे नोटिफिकेशन के अनुसार Paramedical Categories के पद पर 1376 वैकेंसी निकाली गयीं हैं|
Railway RRB Paramedical Eligibility :- अभ्यर्थी के पास मेडिकल डिग्री या डिप्लोमा संबंधित ट्रेड में होना चाहिए | Postwise Eligibility अलग अलग है |
सैलरी :- चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन के अनुसार मासिक सैलरी दी जाएगी | व अन्य भत्ता भी मिलेगा |हर पद के लिए सैलरी अलग-अलग है|
Vacancy Details :-
Post name age limit total post
- Dietician 18-36 05
- Nursing superintendent 20-43 713
- Audiologist & speech 21-33 04
Therapist
- Clinical psychologist 18- 36 07
- Dental Hygienist 18-36 03
- Dialysis technician 20-36 20
- Health & malaria 18-36 126
Inspector
- Laboratory superintendent 18-36 27
- Perfusionist 21-43 02
- Physiotherapist 18-36 20
- occupational 18-36 02
Therapist
- Cath loboratory technician 18-36 02
- Pharmacist 20-38 246
- Radiographer x ray 19-36 64
Technician
- Speech therapist 18-36 01
- Cardiac technician 18-36 04
- Optometrist 18-36 04
- ECG Technician 18-36 13
- Laboratory Assistant 18-36 94
- Field worker 18-36 19
नोट :- अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले Official Notification ध्यान पूर्वक पढ़े, उसके बाद आवेदन करें|