Railway Recruitment Cell RRC west Central Railway Jabalpur की ओर से अप्रेंटिस के पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है |महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन भर सकते हैं |Railway Recruitment Cell RRC west Central Railway Jabalpur की ओर से अप्रेंटिस के पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है |महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन भर सकते हैं | संपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है |
Railway Various Apprentice 2024:-Railway Recruitment Cell RRC west central Railway Jabalpur के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है |आवेदन भरने की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2024 निर्धारित है |
महत्वपूर्ण तिथि :-
- आवेदन प्रारंभ - 05/08/2024
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 04/09 /2024
- आवेदन फीस जमा करने के अंतिम तिथि - 04/09/2024
Application Fee :- सामान्य व पिछड़े वर्ग और EWS के अभ्यर्थियों से ₹ 141 आवेदन शुल्क लगेगा | और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से ₹41पर आवेदन शुल्क लगेगा |और आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन भर सकते हैं|
जैसे डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग ,यूपीआई |
RRC Railway WER Apprentice Vacancy : नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस के 3317 पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है |यह पद महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थियों के लिए है |
Age limit :- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए |आयु में आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी |आयु सीमा की गणना 5 अगस्त से की जाएगी |
Railway WER Apprentice 2024:-
Vacancy Details
इकाई कुल
- जबलपुर मंडल - 1262
- कोटा मंडल - 832
- माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा -196
- भोपाल मंडल - 824
- सडिपुका भोपाल - 175
- मुख्यालय/जबलपुर - 28
आयु में छूट;-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी |और अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी |
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता :- सभी ट्रेडो के अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास या 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए |
ध्यान दें:- उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन जारी होने से तिथि तक निर्धारित योग्यता पहले ही उत्तीर्ण कर लेनी चाहिए|उसके बाद की योग्यता मान्य नहीं होगी|
चयन का तरीका :- आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों का चयन 10 वी अंक व आईटीआई अंक के आधार पर बनी मेरिट के आधार पर किया जाएगा| अभ्यर्थी की कोई परीक्षा नहीं होगी |
ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- कक्षा 10 वी की अंक सूची
- कक्षा 10 वी का प्रमाण पत्र
- कक्षा 12 वी की अंक सूची
- कक्षा 12 वी का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आईटीआई प्रमाण पत्र
- फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर
प्रशिक्षण अवधि एवं वजीफा :- चयनित उम्मीदवारों को Trade के लिए लागू अवधि के लिए प्रशिक्षु के रूप में नियुक्त किया जाएगा |और उन्हें नियमों के मुताबिक वजीफा दिया जाएगा|और उन्हें कोई छात्रावास उपलब्ध नहीं कराया जाएगा|चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पुरा होने पर उन्हें मुक्त कर दिया जाएगा |
यह भी पढें- SSC ने निकाली बंपर भर्ती