SSC ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है |आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित है ,संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है |
SSC Junior Hindi Translator Bharti 2024 :- Staff selection commission ने Junior Hindi Translator के पद के लिए वैकेंसी निकली है |इस वैकेंसी के लिए महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं |
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन प्रारंभ - 02/08 /2024
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 25/08/2024
- आवेदन फीस भरने की अंतिम तिथि - 25 /08/2024
- आवेदन सुधारने की तिथि - 4 & 5 सितंबर 2024
- परीक्षा तिथि - अक्टूबर/ नवंबर 2024
Application Fee :-
आवेदन भरने की फीस ₹100 निर्धारित है | और अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति व महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लगेगा |उनके लिए आवेदन निशुल्क है| पिछड़ा वर्ग और सामान्य अभ्यर्थियों से ₹100 परीक्षा शुल्क लगेगा |अभ्यर्थी Application Fee ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं |
जैसे डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग |
SSC JHT Age Limit :-अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए | व अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए |आरक्षित वर्ग को आयु में छूट निर्धारित है |
SSC Junior Hindi translator Vacancy :-SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर नोटिफिकेशन के अनुसार 312 पद पर वैकेंसी निकाली गई है |यह वैकेंसी अनुमानित है वैकेंसी घट या बढ़ सकती है|
SSC Junior Hindi translator Eligibility :- अभ्यर्थी के पास हिंदी में Master डिग्री होना चाहिए और ट्रांसलेशन में डिप्लोमा होना चाहिए |और 2 साल का अनुभव होना चाहिए| कुछ पद के लिए योग्यता अलग है ,संपूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े |
सैलरी :-
चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन के अनुसार मासिक वेतन मिलेगा और अन्य भत्ता भी दिया जाएगा |
Name of Post Pay scale
Junior Translation officer in- Rs 35400- 112400
Central Secretariat official
Language service
Junior Translation officer in Armed - Rs 35400-112400
Forces Headquarters
Junior Hindi Translation in- Rs 35400-112400
Various Central government
Ministries
Senior Hindi Translator in- Rs 44900-142400
Various central government
Ministries
Age Relaxation :
Category Age Relaxation
Sc /st 5years
Obc 3 years
PWD (unreserved) 10 years
PWD (OBC) 13 years
PWD (Sc/St) 15 years
Ex- serviceman 3 years
Centres of Examination :-
अभ्यर्थियों को Centre उनके City के पास ही उपलब्ध कराए जाएगें | ताकि महिला अभ्यर्थियों को कोई प्रॉब्लम ना हो |हर Region के सेंटर अलग- अलग है |
जैसे MPR Region - ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर ,रायपुर|
CR Region - भागलपुर ,पटना ,आगरा ,बरेली ,कानपुर, लखनऊ ,मेरठ ,प्रयागराज ,वाराणसी |
NR Region :- दिल्ली ,अजमेर ,बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, देहरादून ,हल्द्वानी, रुड़की |
ER Region :- कोलकाता ,पोर्ट ब्लेयर, गंगटोक, रांची, भुवनेश्वर|
KKR Region:- बेंगलुरु ,हुबली, तिरुवनंतपुरम,|
NER Region - गुवाहाटी ,शिलांग ,अगरतला |
NWR Region:- चंडीगढ़ ,शिमला ,हमीरपुर, जम्मू, पटियाला, जलंधर |
परीक्षा के चरण:- परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी | पहली परीक्षा objective टाइप कंप्यूटर पर होगी | और दूसरी परीक्षा Descriptive होगी | जिसमें निबंध का ट्रांसलेशन करना होगा |
Mode of selection :-
उम्मीदवारों का चयन पेपर 1 और पेपर 2 के आधार पर किया जाएगा | उम्मीदवारों को दोनों ही परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होगा |
Minimum Qualifying mark :-
UR - 30%
OBC /EWS - 25%
All other categories - 20% |
अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें ,तभी आवेदन करें| अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे |
FAQ
Q- Junior Hindi Translator को कितनी सैलरी मिलती हैं?
Ans- Junior Hindi Translator को 35400 से 112400₹ तक मासिक सैलरी मिलती है|
Q- Junior Hindi Translator 2024 की परीक्षा कब होगी?
Ans- Junior Hindi Translator की परीक्षा अक्टूबर/ नंवबर में होगी|