स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से स्टेनोग्राफर Group C/D का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| आवेदन भरने की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित है|सम्पूर्ण जानकारी निम्नलिखित है -
SSC Stenographer Notification 2024:-
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी /डी के पद पर वैकेंसी निकली है| इस पद के लिए महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं |यह भर्ती केंद्र स्तर की है इसमें देश के सभी अभ्यर्थी अपना फॉर्म भर सकते हैं |
महत्वपूर्ण तिथि :-
- आवेदन प्रारंभ -26.7.2024
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि -17.8.2024
- आवेदन फीस भरने की अंतिम तिथि -18 .08.2024
- परीक्षा तिथि -अक्टूबर/नवम्बर 2024
- स्किल टेस्ट- As per schedule
SSC Steno 2024 Exam Application Fee:- सामान्य और पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों से ₹ 100 परीक्षा शुल्क लगेगा|और अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा उनके लिए परीक्षा शुल्क निशुल्क है |यदि आप आवेदन भरने में सुधार करते हैं तो फर्स्ट टाइम में आपसे ₹200 लगेंगे और यदि आप आवेदन में सेकंड टाइम सुधार करते हैं तो आपसे ₹500 लगेगा |
Age Limit :- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए |ग्रुप डी के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष और ग्रुप सी के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है |आयु में आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी |
SSC Stenographer Eligibility 2024 :- अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए|
- Stenographer Group D Transcription English : 50 minutes
Hindi: 65 minutes
- Stenographer Group C Transcription
English: 40 minutes
Hindi: 55 minutes
Age Relaxation:- अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी जाएगी और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी जाएगी |
Schedule of Examination :-
Subject No. Of question marks
- General intelligent and -50 50
Reasoning
- General Awareness - 50 50
- English Language And -100 100
Comprehension
अभ्यर्थियों को 200 प्रश्न दिए जाएगें और उनके लिए उन्हें 2 घंटे का समय दिया जाएगा| विकलांग अभ्यर्थियों को 2 घंटे 40 मिनट का टाइम दिया जाएगा |
Mode of Selection :-
अभ्यर्थियों के न्यूनतम Qualifying अंक निम्नलिखित होने चाहिए |
UR - 30%
OBC/EWS - 25%
All other categories - 20%
Salary:- चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन के अनुसार मासिक वेतन मिलेगा|और उन्हें अन्य भत्ता भी दिया जाएगा|
How to Apply:-
अभ्यर्थी अपना आवेदन online ssc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं|अभ्यर्थी का offline आवेदन मान्य नहीं होगा|