BIS Various Post Recruitment 2024
ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड ने विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन भर सकते हैं |आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 में निर्धारित है, संपूर्ण जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें|
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन प्रारंभ - 09/09 /2024
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 30/09/2024
- परीक्षा तिथि - नवंबर 2024
- एडमिट कार्ड - before exam
- रिजल्ट - notified soon
Application Fee
असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए ₹800 आवेदन शुल्क लगेगा|और other post के लिए ₹500 आवेदन शुल्क लगेगा और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लगेगा |किसी भी कैटेगरी की महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा |
Also Read : JSSC stenographer Notification 2024
BIS Various Post Notification 2024 Age Limit
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं है|अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए| ग्रुप A के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष और ग्रुप B के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तथा ग्रुप C के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष है | आयु में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी |
BIS Various Post Eligibility
अभ्यर्थी के पास किसी भी Stream में बैचलर डिग्री होनी चाहिए |और कम्प्यूटर में power point, Excel का अच्छा ज्ञान होना चाहिए |और टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए|
BIS Various Post Recruitment 2024: Vacancy Details
Post Name Total Post
Senior Secretariat Assistant - 128
Junior Secretariat Assistant - 78
Stenographer - 19
Assistant section officer - 43
Technical Assistant - 30
Senior Technical - 18
Technical - 01
Assistant Director - 01
(Administration &Finance)
Assistant Director - 01
(Marketing & consumer Affairs)
Assistant director hindi - 01
Personal assistant - 27
Assistant - 01
Computer Aided Design
सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन के अनुसार मासिक वेतन मिलेगा और अन्य भत्ता भी मिलेगा|
Also Read: Indian Navy Medical assistant notification 2024
परीक्षा के चरण
परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी|अभ्यर्थियों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे|इसमें उन्हें 2 घंटे का समय दिया जाएगा | अभ्यर्थियों से english language, general intelligence & reasoning, general awareness, quantitative aptitude के प्रश्न पूंछे जाएंगे|
Upper Age Relaxation
Category Age Relaxation
SC/ ST - 5 years
OBC - 3 years
PWD ( UR/EWS) - 10 years
PWD (OBC) - 13 years
PWD ( SC/ST) - 15 years
Also Read : Ladla Bhai Yojana 2024
How To APPLY
A. Application registration
B. Payment of fees
C. Document scan and upload
इच्छुक अभ्यर्थी 9 सितम्बर 2024 से लेकर 30 सितम्बर 2024 तक अपना फाॅर्म भर सकते हैं|अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं| ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगें |
फाॅर्म भरने के चरण-
- सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
- फिर अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन करना है |
- उसके बाद लॉगिन कर लेना है और आवेदन फार्म को ध्यान पूर्वक भर देना है|
- और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर देना है|
- फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड कर देना है|
- अपलोड करने के बाद आवेदन को सबमिट कर देना है| और प्रिंट ले लेना है|
महत्वपूर्ण लिंक
आधिकारिक वेबसाइट- यहाँ क्लिक करें
अप्लाई लिंक - यहाँ क्लिक करें
FAQ
Q- क्या बी आई एस केंद्र सरकार की नौकरी है?
Ans - हां ,भारतीय मानक ब्यूरो ( BIS) उपभोक्ता मामले विभाग,खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय मानक निकाय है |
Q- Is BIS a Central Govt. Job?
Ans - yes, the bureau of Indian standard ( BIS) is the National Standard body of india under Department of consumer Affairs govt.of india.
Q. - BIS Various post Recruitment 2024 की last Date कितनी है?
Ans - BIS Various Post Recruitment 2024 की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 है |
Q- what is salary of BIS for freshers?
Ans - The BIS Assistant section Officer's pay scale shall range from INR 35400 to INR 112400.