UKSSSC Personal Assistant:
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने पर्सनल असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी निकली है| इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन भर सकते हैं |आवेदन भरने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 निर्धारित है|संपूर्ण जानकारी के लिए पूरा लेख जरूर पढ़ें|
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन प्रारंभ - 24/09/2024
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि -14/10/2024
- आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि-14/10/2024
- सुधारने की तिथि -18 से 21 अक्टूबर 2024
- परीक्षा तिथि- 08 /12 /2024
Application Fee
सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से ₹300 आवेदन शुल्क लिया जाएगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से ₹150 आवेदन शुल्क लिया जाएगा| अभ्यर्थी आवेदन फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं |अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं| अभ्यर्थी आवेदन फीस ऑफलाइन नहीं भर सकते हैं|अभ्यर्थी को आवेदन फीस ऑनलाइन भरनी होगी|
UKSSSC Personal Assistant 2024 Age Limit
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए| आयु में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी|
UKSSSC Personal Assistant Recruitment 2024 Vacancy Details
Post Name Total Post
- Additional Private Secretary- 03
- Personal Assistant - 234
- Stenographer/Personal Assistant- 15
- Stenographer cum Data Entry -03 Operator
- Personal Assistant /Stenographer- 02
Grade II
UKSSSC Personal Assistant Eligibility
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए |और हिंदी, अंग्रेजी की टाइपिंग आनी चाहिए |कुछ पोस्ट के लिए बैचलर डिग्री मांगी गई है| संपूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें|
- English Typing: 5000 Key Depression per hour
- Hindi Typing : 4000 Key Depression per hour
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को ₹ 29200 से ₹ 92300 (लेवल 06) वेतन दिया जाएगा और अन्य भत्ता भी दिया जाएगा |और हर पोस्ट का वेतन अलग-अलग है |
आयु :- सभी पदों हेतु आयु गणना की निश्चायक तिथि 1 जुलाई 2024 है |
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के चरण
Step: 1
Registration & Personal Details
Step:2
Educational & Other Details
Step:3
Upload photo, Signature
Step:4
Make payment
Step:5
Print Application
HOW TO APPLY
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- फिर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- उसके बाद login कर लेना है और आवेदन फार्म खोल लेना है |
- उसके बाद आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक भर देना है |
- और फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर देना है ,व आवेदन फीस जमा कर देनी है |
- फीस जमा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है और प्रिंट ले लेना है|
Important Link
Official website- Click Here
Apply Kare - Click Here
FAQ
Q- UKSSSC का फुल फॉर्म क्या है ?
Ans- Uttrakhand Subordinate service selection commission
Q- UKSSSC के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
Ans- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राज्य में विभिन्न विभाग के लिए समूह ग के लिए भर्ती आयोजित सकता है| 12 वी पास व ग्रेजुएट इसके लिए आवेदन भर सकते हैं|
Q- उत्तराखंड पुलिस के लिए आयु सीमा क्या है?
Ans- आवेदक की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए|